Admission Process

Admission Process

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड :

  • उमीदवारको 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को मध्यप्रदेश तकनिकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रीपॉलिटेक्निकटेस्ट (PPT) में शामिल होना आवश्यक है।
  • पीपीटी में प्राप्त अंको के आधार पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु उम्मीदवार को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
  • काउंसलिंग हेतु https://dte.mponline.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • रजिस्ट्रेशन के उपरांत उम्मीदवार को अपने सभी मूल दस्तावेजों (जाति, निवास, आयप्रमाणपत्र, 10 वीं की अंकसूची, पीपीटी का स्कोरकार्ड, आधारकार्ड, समग्रआईडी) का सत्यापन करवाना है।
  • दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत उम्मीदवारों को अपने इच्छानुसार कॉलेज में प्रवेश हेतु चयन (चॉइसफिलिंग) करना होगा।
  • चॉइसफिलिंग लॉक करने के उपरांत उम्मीदवार को अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होगा।
  • अलॉटमेंट लेटर के आधार पर उम्मीदवार को अलॉटेड संस्था में दिए दिनांक तक संस्था में प्रवेश प्राप्त करना होगा।

The above terms and conditions may vary according to DTE MP BHOPAL COUNSELLING so in case any discrepancy and latest information, kindly visit dte.mponline.gov.in for more updates regarding engg. diploma admission.

संस्था में प्रवेश हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है–

  • a. पीपीटी स्कोरकार्ड
  • b. अलॉटमेंट लेटर
  • c. 10 वीं मार्कशीट
  • c. 10 वीं मार्कशीट
  • e. मूलनिवासी प्रमाणपत्र
  • f. आय प्रमाणपत्र
  • g. आधारकार्ड
  • h. समग्रआईडी
  • i. 12 वीं मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • j. टी सी (मूल)
  • k. चतुर्थ वर्ग एम्प्लोयी / फ्रीडम फाइटर्स / एनसीसी B LEVEL / विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • l. दो पासपोर्ट आकार फोटो