Green And Sustainable Initiatives
- Constitution of Green Committee :- संस्था के आदेशक्रमांक शापोमबा/स्था./2020/748/ बालाघाट दिनांक 22.09.2020 के तहत समिति का गठन किया जा चुका है तथा इसके प्रभारी बी.आर.मरावी व्याख्याता मेकेनिकल इंजी. है।
- Rain Water Harvesting System :- संस्था के छात्रावास भवन मेरेन वाटर हारवेस्टिंग ईकाई कार्यरत है।संस्था के मुख्य भवन मेरेन वाटर हारवेस्टिंग ईकाई की सथापना की कार्यवाही प्रगति पर है।
- Development of Campus Community Garden :- केम्पस कम्युनिटी गार्डन के अंतर्गत जुलाई माह से अब तक परिसर मे शहर की कदम संस्था के सहयोग से 300 सौ फलदार तथा छायादार पौधे लगाये गये है।जिसकी देखरेख तथा सुरक्षा संस्था के द्वारा की जा रही है।
- Constitution of Green Committee :- संस्था के आदेशक्रमांक शापोमबा/स्था./2020/748/ बालाघाट दिनांक 22.09.2020 के तहत समिति का गठन किया जा चुका है तथा इसके प्रभारी बी.आर.मरावी व्याख्याता मेकेनिकल इंजी. है।
- Green Lawns :- संस्था के मुख्य भवन के सामने एवं पीछे ग्रीनलाॅंन बनाने की कार्यवाही प्रगति पर है।
- Initiating Composting programme :- संस्था मे 2 नग कंपोस्टिंग यूनिट बनाने की कार्यावाही प्रगति पर है।जिसमें संस्था परिसर मे पेडपौधे की पत्तियो, सुखे घास तथा कचरे आदि डालकर कम्पोस्ट बनाने हेतु उपयोग किया जावेगा।
- Installation of Solar plant :- संस्था मे 20 कि.वा.का सोलर पावर प्लांॅट की स्थापना दिनांक 05.05.2016 को हो चुका है तथा प्रतिदिन औसत 80 यूनिट बिजली का उत्पाद हो रहा है।