Office Staff

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बालाघाट
कार्यालयीन स्टाफ की सूची

क्रमांक शासकीय सेवकों के नाम पदनाम सौंपे गये कार्य
1 श्री. आर. के. रंगारे प्रभारी मु. लि. प्रशासनिक शाखा-मुख्यलिपिक का कार्यभार, अनुकंपा नियुक्ति, मेहमान प्रवक्ता की नियुक्ति एवं मानदेय भुगतान, पेंषन प्रकरण तैयार करना, सूचना के अधिकार के तहत जानकारी का प्रेषण, परामर्षदात्री की बैठक आयोजित करना, बजट संबंधी समस्त कार्यो के साथ आवंटन पंजी तैयार करना, प्राचार्य अवकाष, प्राचार्य/डीडीओ नियुक्ति से संबंधित फाइल का संधारण एवं कार्यालय के समस्त शाखाओं से समन्वय स्थापित कर प्राचार्य के निर्देषानुसार कार्य संपादन, गोपनीय चरित्रावली।
2 श्रीमती पुष्पा राणा स्टोर कीपर लेखा षाखा-प्रभारी लेखापाल, जनभागीदारी, शासकीय, केन्द्र प्रवर्तित योजना की कॅश बुकों का संधारण, आवंटन संबंधी कार्य एवं वेतन देयक तैयार करना, मजदूरी देयक तैयार करना, पुराने समस्त बाउचरों का संधारण, बजट संबंधी संपूर्ण कार्य एवं फाइलों का संधारण, शासकीय यात्रा के टीए बिल, मेडिकल बिलों का भुगतान करना।
3 श्री प्रदीप लिल्हारे इंजिन अटेन्डेन्ट लेखा शाखा-लेखापाल के कार्यो में सहयोग प्रदान करना, आई. एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर का संपूर्ण कार्य, आयकर एवं एनपीएस चालान, बजट तैयार करना एवं हीटइंजिन लेब में प्रयोगिक कार्यो में सहयोग। डीटीई-ईएमआईएस तथा शासकीय मेल में प्राप्त पत्रों का संधारण एवं प्रेषण। पूर्व में संचालित सीडीटीपी योजना की केषबुक का संधारण।
4 श्री एम.के. दुबे सहा.ग्रेड 3 भंडार शाखा का सम्पूर्ण कार्य, ऑडिट कंडिकाओं का निराकरण, अपलेखन कार्य, नीलामी तथा निविदा आमंत्रित करना।
5 श्री एन.के. राऊत सहा.ग्रेड 3 छात्र विभाग-प्रवेष कार्य (महाविद्यालय एवं छात्रावास), प्रवेष शुल्क का संग्रहण, डीएफसीआर पंजी संधारण, टी.सी. चरित्र प्रमाण पत्र जारी करना, काषनमनी का वितरण एवं परीक्षा कार्य में सहयोग।
6 श्री महेश पवार सहा.ग्रेड 3 परीक्षा विभाग एवं जीपीएफ/जीआईएस शाखा-परीक्षा कार्य का संपूर्ण प्रभार, अनुजा/अनुजजा कोचिंग, जीपीएफ व जीआईएस शाखा का सम्पूर्ण प्रभार, लोन/पार्टफाइनल, परीक्षा कार्य के टीए बिल, रागाप्रौविवि केषबुक तथा रागाप्रौविवि समस्त शैक्षणिक एवं परीक्षा संबंधी कार्यो का पत्र व्यवहार।
7 श्री हुलेश वरकडे़ सहा.ग्रेड 3 निलंबित, मुख्यलिपिक के कार्यो में सहयोग हेतु।
8 श्री विनीत कुमार वासनिक सहा.ग्रेड 3 स्थापना शाखा-समस्त सेवा पुस्तिकाओं (सोसायटी/भर्ती नियम 2004 अंतर्गत नियुक्त सहित) का संधारण (मूल/द्वितीय) व्यक्तिगत फाइलों का संधारण, निर्वाचन, समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान, स्वीकृत/रिक्त भरे पदों की जानकारी, नवीन नियुक्ति, पदोन्नति कर्मचारी डाटाबेस संबंधी कार्य, समस्त अवकाष स्वीकृति, शोक प्रस्ताव, पद प्रवर्तन आदेष फाईल, विधान सभा, जनभागीदारी संबंधित समस्त फाइलों का संधारण एवं जभा समिति बैठक का आयोजन, रोस्टर संधारण।
9 श्री नागेन्द्र तिवारी सहा.ग्रेड 3 आवक-जावक शाखा- आवक जावक शाखा के साथ आकस्मिक/ऐच्छिक अवकाषों का संधारणा परीक्षा एवं प्रवेष कार्यो मंे सहयोग, संपूर्ण छात्रवृत्तियों की स्वीकृति एवं वितरण कार्य में छात्रवृत्ति अधिकारी का सहयोग।
10 श्री गणेश लाल नगपुरे भृत्य प्राचार्य कक्ष में संलग्न
11 श्री राजेश कुमार पटले भृत्य प्राचार्य कक्ष में संलग्न
12 श्रीमती पुष्पा भलावी भृत्य प्राचार्य कक्ष में संलग्न
13 श्री सत्येन्द्र आसटकर भृत्य प्राचार्य कक्ष में संलग्न
14 श्री गौरव चौधरी भृत्य प्राचार्य कक्ष में संलग्न