स्पोर्ट से संबंधित जानकारी:-
शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट के संस्था परिसर मे छात्र/छात्राओं के लिये खेलकूद के लिये बैडमिंटन मैदान है। बाॅंलीबाल मैदान की मरम्मत कर छात्र/छात्राओं के लिये तैयार किया जाना प्रस्तावित है।
संस्था मे हर वर्ष छात्र/छात्राओ द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है।जिसमे विभिन्न खेलकूद संस्था मे आयोजित किये जाते है। जैेसेः-कब्बडी, खो-खो, बैडमिंटन, बाॅंलीबाल, दौड साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिग और साइंस इंवेन्ट भी आयोजित किये जाते है जिसे छात्र/छात्राओ का वौद्धिक/ मानसिकविकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है।जिससे उनको अपनी क्षमताओ को पहचानने का मौका मिलता है।